प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में खरकी पंचायत अंतर्गत पुरनी केंदुआडीह में 15 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के महादशमी के अवसर पर भव्य शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।
साथ हीं पुरनी केंदुआडीह के बजरंग बली मंदिर से पांच किलोमीटर जिसके अंतर्गत सरकारी मिट्ठा, टीचरपुर, कारीटांड तक पैदल चलकर भगवान शिव के जयघोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
उक्त जानकारी देते हुए शिव भक्त प्रवर धीरज शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा के क्रम में स्थानीय रहिवासियों ने भगवा झंडा लिए जय भोलेनाथ, जय श्रीराम, जय बजरंगी बली के जय घोष करते हुए चल रहे थे।
इस दौरान भक्त रहिवासियों ने शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को अपने इच्छानुसार भगवान शिव मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान देने का संदेश दिया। इस दौरान कई शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर दान भी दिए। लोगों ने शिव मंदिर निर्माण हेतु सनातन धर्म के लिए सराहनीय कार्य बताया।
शर्मा के अनुसार यहां शिव मंदिर निर्माण हो जाने पर भोलेनाथ के भक्त, माता-बहनें गांव में ही पूजा पाठ कर सकेंगे। इस शोभायात्रा में पुरनी केंदुआडीह, टीचरपुर, सरकारी मिट्ठा निवासी एवं कई पंचायतों के अतिथिगण व हज़ारो की संख्या में शिव भक्तों की उपस्थिति में विधिवत पूजा पाठ कर मंदिर निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया।
240 total views, 1 views today