नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व् ध्वजारोहण

शाहपुर के बाबा नेहालनाथ मंदिर में महायज्ञ की चल रही तैयारी

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के शाहपुर जैतिया ग्राम स्थित बाबा नेहाल नाथ मंदिर प्रांगण में 16 से 20 मार्च तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ होने जा रहा है। यज्ञ को लेकर 16 फरवरी को भूमि पूजन एवं यज्ञ स्थल पर झंडोत्तोलन किया गया।

इस अवसर पर गायत्री परिवार के आचार्य नवल जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन कराया। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण गूंज उठा। यज्ञ का आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संपन्न होगा, जिसकी तैयारी दिन-रात चल रही है।

क्षेत्र के समाजसेवी, लेखक व् गायत्री परिवार से जुड़े सारंगधर प्रसाद सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया, जबकि 16 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 19 मार्च को इस महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान सामूहिक जप, ध्यान, प्रवचन, भंडारा आदि का आयोजन होगा।

अधिवक्ता समरजीत कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 62 वर्षों बाद उनके गांव में किसी यज्ञ का आयोजन किया गया है, जिस वजह से रहिवासियों में विशेष उत्साह व उमंग हैं। पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह ने बताया की यज्ञ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के युवा तन, मन, धन से सहयोग कर रहे हैं।स्थानीय शिक्षक राजीव रंजन ने बताया की विश्व के कल्याण तथा सनातन का उत्थान यज्ञ तथा मंत्र ध्वनि से ही संभव है।

मौके पर भूमि पूजन के मुख्य यजमान कुमार समरजीत सिंह, गायत्री परिवार के सारंगधर प्रसाद सिंह, शिक्षक नागेंद्र सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा के बिहार प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह, लेखक व् साहित्यकार सुरेंद्र मानपुरी, संतोष सिंह, सुमन सिंह, जज सिंह, दुधैला पंचायत के पूर्व मुखिया प्रजापति किरण, सुरेश सिंह एवं ग्रामीण योगेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अरविंद सिंह, विजय सिंह, जहांगीपुर मुखिया पति राजा सिंह, मनोरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य राहुल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

 82 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *