एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद के अमलो छाई डंपिग स्थित पानी टंकी के समीप 22 अगस्त को शिव मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया।
गोल पहाड़ी भगवान शिव की प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ। प्रस्तावित भोले शंकर के मंदिर के भूमि पूजन के बाद नींव की पहली ईंट रखी गई। तत्पश्चात् भूमि पूजन व शिलान्यास पूजन किया गया। मौके पर मौजूद क्षेत्र के गणमान्य रहिवासियों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा व ओम शंकर सिंह ने कहा कि मंदिर के निर्माण से इस गांव के साथ-साथ पूरे बेरमो के रहिवासी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है।
बताते चले कि सीसीएल ढोरी क्षेत्र (CCL Dhori Area) के अमलो परियोजना का विस्तारीकरण का कार्य जारी है। खदान विस्तारीकरण कार्य अमलो स्थित श्रीश्री 1008 शांतिधाम अमलो गोल पहाड़ी शिव मंदिर तक आ चुका है। यह सारा भूमि सीसीएल ढोरी प्रबंधन ने अधिकृत कर रखा है। जिसके कारण मंदिर को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के उपरांत ही अमलो परियोजना का विस्तार हो पाएगा।
मंदिर निर्माण भूमि पूजन के अवसर पर फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, श्रमिक नेता हरेंद्र सिंह, श्रीकांत मिश्रा, राजन साव, दिलीप सिंह, उत्तम सिंह, प्रमोद सिंह सहित मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मदन सिंह, कृष्ण कुमार, गणेश मल्लाह, पंकज पांडेय, संजय गुप्ता, विवेक चौहान, राधे साव, शंभू पांडेय आदि उपस्थित थे।
262 total views, 1 views today