रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के हिसीम पहाड़ स्थित महादेव बेड़ा (शिवालय) में भोक्ता परब संपन्न हो गया।
जानकारी के अनुसार बीते 18 अप्रैल की देर रात तक मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जबकि रात को महिला छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के पेयजल व स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भगता परब झारखंड की संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसका सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक महत्व काफी अधिक है। उन्होंने महादेवबेड़ा में पानी व बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने तथा हिसीम पहाड़ के मुख्य पथ को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर इसका चौड़ीकरण कराने की बात कही। मौके पर पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी व जेएलकेएम नेत्री पूजा कुमारी भी पहुंचे तथा मंदिर में मत्था टेककर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
मौके पर पूजा समिति के संयोजक दिलीप कुमार हेंब्रम, फणींद्र मुंडा, आनंद कुमार महतो, दिलीप कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, सोमर महतो, अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव नितेश करमाली, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार महतो, बीस सूत्री सदस्य कुलदीप करमाली, संरक्षक संतोष कुमार, अशोक कुमार, राजेश टुडू, कमलेश महतो, तारा चंद महतो, प्रमोद कुमार, प्रकाश महतो, विकास कुमार महतो, वीरेंद्र कुमार, चंडी चरण, संजीत, सुशील कुमार, रवींद्र कुमार, संदीप कुमार, निताय कुमार, मिथलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, नितेश टुडू, श्यामसुंदर कुमार, लालदेव महतो आदि उपस्थित थे।
69 total views, 69 views today