गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला न्यायालय हाजीपुर के मुख्य न्याययिक दण्डाधिकारी के न्यायालय से भगोड़ा घोषित भोजपुरी फ़िल्म जगत की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह ने बीते 21 नंबम्बर को चुपके से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जमानत लेकर चलती बनी।
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह के हाजीपुर न्यायालय में आने की खबर न मीडिया वालो को मिली और न कचहरी परिसर में उपस्थित किसी अधिवक्ता अथवा मुवक्कील को।
ज्ञात हो कि, जिस मामले में अक्षरा सिह न्यायालय में हाजिर हुई वह मामला वैशाली जिला के हद में लालगंज थाने से सम्बंधित है। बताया जाता है कि 21 अप्रैल 2021 को लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के यहां एक परिवारिक समारोह में रात्रि में नाच गाना का कार्यक्रम में अक्षर सिंह भी शामिल हुई थी।
समारोह में पहरव विधायक मुन्ना शुक्ल के समर्थकों ने हर्ष फायरिंग भी की थी। जिसको लेकर मुन्ना शुक्ला और अक्षरा सिंह वगैरह पर कोरोना प्रतिबन्ध तोड़ने का लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस मामले में अदाकारा अक्षरा सिंह के न्यायालय में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ था। उक्त वारंट को तामिल करने वैशाली पुलिस मुम्बई भी गई थी। इसकी सूचना मिलने पर अक्षर सिंह ने न्यायालय में हाजिर होकर जमानत ले ली है।
734 total views, 2 views today