प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना से 4 किलोमीटर दूर मनोहरपुर मार्ग पर सारंडा जंगल के बीच घाटी में स्थित मां वन देवी मंदिर में मां दुर्गा के स्थापना के एक साल पूरा होने के अवसर पर 23 फरवरी को मां दुर्गा स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। मौके पर मां वन देवी मंदिर में मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया गया।
इस अवसर पर गुवा के समाजसेवी सह थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता मे मंदिर के पुजारी ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर गांव के रहिवासियों के लिए सुख शांति की कामना की।
गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने इस अवसर मां दुर्गा के महत्ता को बताते हुए कहा कि मां दुर्गा की अष्टभुजा का मतलब आठ प्रकार की शक्तियों से है।
उन्होंने कहा कि शरीर बल, विद्या बल, चातुर्य बल, धन बल, शस्त्र बल, शौर्य बल, मनो बल और धर्म-बल इन आठ प्रकार की शक्तियों का सामूहिक नाम ही दुर्गा है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा ने इन्हीं
के सहारे बलवान राक्षसों पर विजय पायी थी।
इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गंगा सिद्धू ने खिचड़ी भोग वितरण किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में थाना प्रभारी यादव, रहिवासी चंदन कुमार, सोनू सोनार, रामा पांडेय, साधु चरण सिद्धू का सहारनीय योगदान रहा। इस दौरान मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर आसपास गांव के छोटे-छोटे बच्चे काफी उत्साहित दिखे।
मौके पर अध्यक्ष गंगा सिद्धू , सचिव झरनी दास, मंजू चम्पिया, सोमवारी बोदरा, सूरज साव, साधु चरण सिद्धू,, सुनिया चम्पिया, सोमवारी चम्पिया, शांति सहित अन्य मौजूद थे।
293 total views, 2 views today