विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में सामाजिक संगठन भीम युवा एकता समिति बेटी की इंसाफ के लिए 4 अक्टूबर (October) को सड़क पर उतरे।
इस अवसर पर भीम युवा एकता समिति ने होसिर मियां बांध से कैंडल मार्च निकाला और सुभाष चौक होते हुए साडम संतोषी माता मंदिर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे। इस प्रदर्शन में केंद्र सरकार और यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित थे तथा मनीषा बाल्मीकि और ज्योति के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। इस अवसर पर मोदी और योगी सरकार का पुतला दहन किया गया।
मौके पर भीम युवा एकता समिति के वक्ताओं ने कहा कि यूपी में आज बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। भाजपा सरकार में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का स्लोगन एक जुमला है। बेटियों के खिलाफ हो रहे शोषण और अत्याचार के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। यहाँ मुख्य रूप से समिति के संस्थापक सचिन कुमार, अध्यक्ष मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष प्रेमशंकर, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, मनोहर दास, मनोज कुमार, अनुज कुमार, सिकंदर दास, विशाल भुईया, प्रकाश कुमार आदि थे।
230 total views, 1 views today