प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने झारखंड की राजधानी रांची के गौशनर हॉल में प्रदेश कमिटी एवं सभी जिला व् प्रखंड समिति का समीक्षा बैठक की।
समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भीम आर्मी के सभी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि संगठन विस्तार में सभी प्रदेश, जिला व् प्रखंड स्तर के नेता कार्यकर्ता लग जाएं। समाज के अंतिम पायदान में बैठे गरीब गुरबो को समाज तथा संगठन से जोड़े। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी दलित समाज के साथ भेदभाव, अत्याचार होता हो वहां जाकर उनको न्याय दिलाने का कार्य करे।
यहां भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गाँव गाँव भीम पाठशाला चलाकर बच्चों को अच्छी शिक्षा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा प्रदान करें। इस अवसर पर बोकारो जिला टीम की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके देकर तथा संगठन की पहचान नीला गमछा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
समीक्षा बैठक में बोकारो जिला के बेरमो, चन्द्रपुरा, कसमार, गोमियां, पेटवार, चास एवं फुसरो नगर कमिटी के लगभग 40 कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने वालों मे बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास, जिला प्रभारी खिरोधर दास, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभुनाथ बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष ललन राम, मेघू दिगार, धरम घासी, संगठन मंत्री नेपाल दास, आदि।
उप कोषाध्यक्ष किशोरी शर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दास, चन्द्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार, मनोज रविदास, राजन घासी, गोमियां प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत कुमार, प्रभारी मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजन बौद्ध, कुंवर, नावाडीह प्रखंड अध्यक्ष पीन्टू कुमार दास, जितेन्द्र रविदास, सोमर दास, बॉबी कुमार, अमृत रविदास, उदेश रविदास, जीतन रविदास, प्रकाश रविदास, आदि।
ललन रविदास, कसमार प्रखंड से रामु घासी, डॉ गणेश कुमार, धिरजू घासी, वासुदेव, बेरमो प्रखंड उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, फुसरो नगर कमिटी अध्यक्ष नकुल रविदास, प्रभारी शैलेश घासी, सचिव बिट्टू कुमार घासी, मीडिया प्रभारी नितिश कुमार, वार्ड 6 के अध्यक्ष अशोक कुमार भुईयां सहित दर्जनों भीम आर्मी समर्थक मौजूद थे।
194 total views, 1 views today