प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। भव्या महिला समिति ढोरी की सदस्याओं ने अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल के साथ मिलकर 17 मार्च को कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली (Kayakalp Public School Makoli) के बच्चों संग होली मनाया। इस अवसर पर समिति सदस्यों ने बच्चों को अबीर गुलाल लगाए।
अर्पिता महिला मंडल, रांची के तत्वावधान में सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहते हुए, भव्या महिला समिति ढोरी की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल ने सदस्यों के साथ बोकारो जिला (Bokaro district)
के हद में कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली के बच्चों संग अबीर-गुलाल खेल कर होली की शुभकामनाएँ दी।
सभी ने बच्चों के साथ डांस कर खूब मस्ती की। इस मौके पर बच्चों को अबीर, पिचकारी, मिठाई का डिब्बा आदि उपहार देते हुए अर्चना अग्रवाल ने उन्हें कल भी होली खेलने के लिए जीएम बंगला आने का निमंत्रण दिया। उन्हें लाने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी को देते हुए कहा कि कायाकल्प स्कूल के बच्चों के साथ एक पारिवारिक लगाव सा हो गया है।
इस मौके पर नूपुर सिंह, सीता देवी, दीपा कुमार, कुमकुम सिंह, कविता झा, अनीता सिंह, रूनू मजूमदार, नीलम सिंह और पूनम श्रीवास्तव ने भी बच्चों को अबीर लगाकर खुशियां मनाई। यहां सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, स्कूल के प्रभारी योगेश श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राजेन्द्र नोनिया, प्रभास सिंह आदि ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
206 total views, 1 views today