राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भाटिया एथलेटिक्स अकादमी ट्रस्ट का तीसरा वार्षिक वर्षगांठ 2 अगस्त को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के उद्योगपति राजू तनेजा और प्रशांत अरोरा थे।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित बॉक्सिंग कोच बृजभूषण मोहंती, झारखंड एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव एस. के. पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच जयदीप सरकार, राजस्थान एथलेटिक्स कोच अरविंद कुमार, आर्मी बॉयज कोच उंटी अकादमी शैलेश शर्मा, आदि।
एक्सीलेंस हॉकी झारखंड कोच जी. सुधीर, आवासीय एथलेटिक्स झारखंड कोच नीरज राय, एथलेटिक्स कोच वर्षा द्विवेदी, समाजसेवी अफजल अनीस, सुनीता आदि सभी को पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वर्षगांठ कार्यक्रम के अवसर पर भाटिया एकेडमी ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कुमार भाटिया, कार्यकारी सचिव बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के गंगाधर यादव, अकादमिक कोच अनुभव खाखा, अकादमी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशा किरण बरला एवं फ्लोरेंस बरला को सम्मानित किया।
अकादमी से संबंधित खिलाड़ियों का उपलब्धि विवरण विजय भाटिया ने बताया कि इन तीन वर्षों में अकादमी ट्रस्ट के खिलाड़ियों ने यहां से प्रशिक्षण लेकर 4 अंतरराष्ट्रीय मेडल, 16 राष्ट्रीय मेडल, 76 राज्य स्तरीय मेडल प्राप्त किया है। उपस्थित सभी अतिथियों ने अकादमी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वर्ष 2028 में होनेवाले ओलंपिक में खिलाड़ी वहां से देश के लिए मेडल जीत कर अवश्य लायेंगे।
109 total views, 2 views today