भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार को घेरा

पीसी में पूर्व मंत्री डॉ नीरा यादव, जमुआ विधायक, गिरिडीह पूर्व विधायक रहे मौजूद

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। राज्य को लूटने वाले हेमंत सरकार के बूते की बात नही, कि वह राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे सके। उक्त बाते पूर्व मंत्री नीरा यादव ने 3 जनवरी को गिरिडीह में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही।

इस अवसर पर केदार हाजरा ने कहा कि लव जिहाद की साजिश राज्य में हेमंत सरकार रच रही है। निर्भय शाहाबादी ने कहा कि हेमंत सरकार के काले कारनामे सामने आ चुके है।

पूर्व शिक्षा मंत्री और कोडरमा विधायक डॉक्टर नीरा यादव के साथ जमुआ विधायक केदार हाजरा और पूर्व सदर विधायक निर्भय शाहाबादी ने 3 जनवरी को गिरिडीह में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार को झूट लूट और भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा कि तीन साल सिर्फ झुटी घोषणाओं में बीता दिया।

अब बचे दो साल। लगता है हेमंत सरकार इस दो साल को भी इसी तरह बितायगी। क्योंकि राज्य की विधि व्यस्था पूरी तरह तो चौपट हो ही चुका है। अब युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ ठगने का काम हो रहा है।

कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने कई कविताओं के जरिए हेमंत सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि पांच लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने वाले हेमंत सरकार के इन घोषणाओं से युवा अब समझ चुके है कि कांग्रेस और राजद इसकी बैशाखी है।

जिसके सहारे हेमंत सरकार लूटने में लगी है। क्योंकि रघुवर सरकार के नियोजन नीति को हेमंत सरकार ने हटाया, तो इस सरकार के नियोजन नीति को कोर्ट ने फेल कर दिया। अब इनके पास बचा क्या, जिसे लेकर ये युवाओं के पास जाए। राज्य में बालू और कोयला, पत्थर के साथ जमीन की लूट मची हुई है।

अब तो जमीन और कोयला के अवैध कारोबार में भी बांग्लादेशियो का घुसपैठ हो चुका है। इन अवैध कारोबार में बांग्लादेशियो को हेमंत सरकार का हाथ शामिल है। इनके जरिए हेमंत सरकार लूटने में लगी हुई है।

ध्यान भटकाने के लिए ही हेमंत सरकार सीधे तौर पर स्कूलों के रंग बदल रहे है। छात्र के कपड़े बदल रही है। लेकिन बेहतर शिक्षा कैसे मिले, इसके लिए टीचर की बहाली पर कोई ध्यान नही। क्योंकि पूरे राज्य में नब्बे हजार से अधिक बहाली रुका हुआ है। सिर्फ शिक्षा विभाग में।

प्रेस वार्ता के क्रम में जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि पिछले तीन सालों में हेमंत सरकार ने खुद सदन में स्वीकारा की अब तक सिर्फ 376 लोगो को नौकरी दिया गया है। ऐसे में हालात समझे जा सकते है। जमुआ विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार में पूरे राज्य को लव जिहाद की साजिश में धकेला जा रहा है। क्योंकि विधि व्यस्था फेल है और बेटियो के साथ अत्याचार भी हो रहा है।

इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने भी हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तीन साल और हेमंत सरकार के काले कारनामे अब दिखने शुरू हो चुके है। पीरटांड़ में डिग्री और सदर प्रखंड में नर्सिंग कॉलेज बनकर तैयार है। एक्सपर्ट की कमी के कारण युवाओं को इसका फायदा नहीं मिल रहा है।

प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अलावा गिरिडीह जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, किसान मोर्चा के दिलीप वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री विनिता कुमारी, शालिनी वैशखियार, जिला महामंत्री संदीप डंगाईच, सुभाष चन्द्र सिन्हा, नवीन सिन्हा, विनय सिंह समेत कई भाजपा नेता शामिल थे।

 

 133 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *