2024 तक पूरा होगा भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक

बिल्डिंग का आधा काम हुआ, ठेकेदार को 209 करोड़ का भुगतान

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। एक आरटीआई के जवाब में एमएमआरडीए प्रशासन (MMRDA Administration) द्वारा यह जानकारी दी गई है कि मुंबई (Mumbai) में इंदु मिल में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर स्मारक के काम की अवधि को और बढ़ा दिया गया है।

स्मारक काम मार्च 2024 तक पूरा होने की सम्भावना है। बाबासाहेब के स्मारक का काम करने वाले ठेकेदार को 209 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है, और 49 प्रतिशत बिल्डिंग और 6 प्रतिशत फुटपाथ का निर्माण हो चुका है।

भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के मुद्दे पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने एमएमआरडीए प्रशासन से विभिन्न जानकारी मांगी थी। इनमें स्मारक की अनुमानित लागत 763.05 करोड़ रुपये है और इसे संशोधित अवधारणा के अनुसार 1089.95 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है।

23 नवंबर, 2021 तक परियोजना के लिए कुल 209.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चूका है। जिसमें 31.65 करोड़ रुपये मोबिलाइज़ेशन (Mobilization) की अग्रिम राशि और 12.68 करोड़ रुपये ये परियोजना सलाहकार शुल्क के तौर पर अंतर्भूत है।

ठेकेदार मेसर्स शापूरजी पालनजी और प्रोजेक्ट कंसल्टेंट मेसर्स शशि प्रभु एसोसिएट्स एंड डिजाइन एसोसिएट्स आईएनसी हैं। इस परियोजना के सहायक बिल्डिंग का 49 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा स्मारक में फुटपाथ पर 6 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। ठेकेदार को काम पूरा करने के लिए मार्च 2024 का समय दिया गया है।

कार्य आदेश 9 फरवरी, 2018 को जारी किया गया था और काम 36 महीनों में पूरा होने की उम्मीद थी। इस संबंध में अनिल गलगली ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thakrey), उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और एमएमआरडीए आयुक्त को पत्र भेजे हैं।

 214 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *