गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को वैशाली जिला में कई जगहों में धूमधाम के साथ मनाई गई।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय परिसर में सबसे पहले जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की। इसके उपरांत हाजीपुर प्रखंड के विशुनपुर बसंत उर्फ शुभई पंचायत के जमालपुर टोला में डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत के पहले जिलाधिकारी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा निवेदित करते हुए उन्हें याद किया।
बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव है और इस चुनावी वर्ष में सभी राजनीतिक पार्टियों और संस्थाओं के बीच अंबेडकर जयंती मनाने की होड़ देखी गई। लोजपा के दोनों गुटों के कार्यकर्ता और नेताओं ने जिले में अलग-अलग अंबेडकर जयंती मनाया। एनडीए के दल भाजपा के साथी दलों ने भी जगह-जगह अंबेडकर जयंती आयोजित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। महागठबंधन के नेताओं ने भी कई जगह धूमधाम से अंबेडकर जयंती आयोजित किया।
हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर हाजीपुर शहर के नमो बुद्धाय सम्यक पार्क में अंबेडकर सेवा संस्थान एवं भीम सेना द्वारा बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित किया गया। इस अवसर पर सभापति संगीता कुमारी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
भारत रत्न डॉ अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला के हद में सेंदुआरी पंचायत के बीरोपुर तथा प्राणपुर बेरई ग्राम में आयोजित जयंती समारोह में जिले के समाजिक कार्यकर्ता और जन सुराज के प्रमुख नेता कृष्ण भगवान सोनी ने जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। साथ ही पंचायत के बुजुर्गों और भाइयों को गमछा व् टोपी देकर सम्मानित किया गया।
155 total views, 13 views today