चेंबूर के ‘तिरंगा रैली’ में गूंजा ‘भारत माता की जय’ का नारा

पूर्व सांसद राहुल शेवाले के काफिले में विधायक सहित चेंबूरकरों की भरमार

कार्यालय संवाददाता/मुंबई। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब’ ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये भारतीय सेना जवानों ने दिया है, ऐसे में भारतीय सैनिकों सैल्यूट। भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए चेंबूर में शिवसेना (शिंदे गुट) की ओर से भव्य ‘तिरंगा रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली में चेंबूर के नागरिकों का भरपूर साथ मिला। रविवार सुबह 10 बजे पांजरपोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक से इस रैली की शुरुआत हुई, जिसका नेतृत्व पूर्व सांसद राहुल रमेश शेवाले ने किया। बाईक और फोर व्हिलर के साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक और स्थानीय नागरिक रैली में शामिल हुए।

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिये पाकिस्तान के आतंकियों को करारा जवाब देनेवाली भारतीय सेना का आभार व्यक्त करने हेतु उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के निर्देशानुसार राज्यभर में ‘तिरंगा रैली’ निकाली जा रही है। इसके तहत शिवसेना विभाग क्रमांक 11 की ओर से अणुशक्तिनगर और चेंबूर परिसर में इस रैली का आयोजन किया गया।

कैसे हुआ “तिरंगा रैली” का आगाज

महानगर मुंबई के प्रवेश द्वार चेंबूर के पांजरपोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर रैली की शुरुआत हुई। तिरंगा लेकर बाइक पर सवार पूर्व सांसद राहुल शेवाले और विधायक तुकाराम काते ने रैली का नेतृत्व किया। यह रैली पांजरपोल से देवेनार डिपो, लैक्मे कंपनी रोड, पटवर्धन हाईस्कूल, बोरबादेवी चौक, आचार्य कॉलेज, सुभाष नगर, चेंबूर रेलवे स्टेशन होते हुए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान पहुंची।

वहां महामानव डॉ. आंबेडकर को अभिवादन किया गया। इसके बाद पाकिस्तान के हमले में शहीद हुए जवानों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और अंत में राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक तुकाराम काते, विभागप्रमुख अविनाश राणे, महिला विभागप्रमुख सौ. सुनीता वैती, पूर्व नगरसेविका सौ पुष्पा कोली, पूर्व नगरसेविका सौ अंजली नाइक, लक्ष्मण कोठारी, दीपक महेश्वरी, कैलाश आरवड़े, देवेंद्र सिंह राजपूत और अन्य मान्यवर पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Tegs: #Bharat-mata-ki-jai-slogan-at-the-tricolor-rally-in-chembur

 31 total views,  31 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *