एस.पी.सक्सेना/बोकारो। संयुक्त मोर्चा (Sanyukt Morcha) द्वारा 27 सितंबर को आहुत भारत बंद का बोकारो जिला के हद में अलग-अलग क्षेत्रों में मिलाजुला असर देखा गया। बंदी का प्रभाव ग्रामीण हलको में असरदार तो कस्वाई व् शहरी क्षेत्रों में बंद का मिलाजुला प्रभाव रहा।
जानकारी के अनुसार बंदी को लेकर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह, कथारा चौक पर संयुक्त मोर्चा नेताओं ने सुबह से हीं मुख्य सड़क पर जमकर हुजूम लगा दिया था, जिसके कारण खासकर बड़े और मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बाधित रहा।
जारंगडीह मुख्य चौक पर कांग्रेसी सह मजदूर नेता वरुण सिंह, बामपंथी नेता चन्द्रशेखर झा, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, बालगोबिंद मंडल, बीके झा, कमलेश गुप्ता, निजाम अंसारी समेत दर्जनों बंद समर्थक डटे रहे, जबकि कथारा मोड़ मुख्य चौक पर श्रमिक नेता एवं बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, भाकपा माले नेता बालेश्वर गोप समेत युवा कांग्रेस के बिजय यादव, सीएस प्रसाद,देवाशीष आस आदि ने मोर्चा संभाले रखा,जिसके कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहा।
इसी प्रकार नावाडीह, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, गोमियां व् टीटीपीएस ललपनियाँ में भी बंद असरदार देखा गया, जबकि जरिडीह बाजार, चार नंबर मोड़, करगली गेट, फुसरो बाजार आदि में बंद का मिलाजुला असर देखा गया।
फुसरो व् जरिडीह बाजार में आधे से अधिक दुकाने खुली रही। पेट्रोल पंप, निजी व् सार्वजनिक प्रतिष्ठान अन्य दिनों की भांति संचालित रहा। कुल मिलाकर बोकारो जिला में बंद का मिलाजुला असर रहा है।
228 total views, 2 views today