अजीत जयसवाल/पेटरवार(बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी उत्तरी स्थित अनुपमश्री हनुमान मंदिर के प्रांगण में 26 जनवरी को 72वें गणतंत्र दिवस (Republic day) के अवसर पर स्थानीय नवयुवकों ने भारत माता की भव्य आरती उतारी। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस की महत्ता पर चर्चा की गयी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित संध्या आरती कार्यक्रम में गाँव के सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवक विकास शर्मा (Vikas sharma)ने देशभक्ति की गीतों से समां बाँधा। मौके पर दिलीप ठाकुर, अरूण रजक, लक्ष्मण ठाकुर, संजय शर्मा, प्रमोद नायक, बिजय ठाकुर, मंटू नायक, भुनेश्वर ठाकुर, हरेन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, राहुल शर्मा, पंकज केवट, शिवजी ठाकुर, शुभम नायक, निमेश नायक, सूरज शर्मा, बादल शर्मा आदि उपस्थित थे।
379 total views, 1 views today