प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। उत्तर प्रदेश के देवनगरी वाराणसी स्थित उमराहा में बीते 18 दिसंबर को पीएम मोदी एवं सीएम योगी की मुख्य उपस्थिति में भव्य स्वर्वेद महामंदिर का उद्घघाटन किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में विहंगम योग से जुड़े जो साधक सह गुरुभाई, बहन वहां पहुंच नही पाए, उनके लिए स्वर्वेद महामंदिर के नाम पर 26 दिसंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित सदाफल देव महराज मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम विहंगम योग संत समाज अंगवाली के उपदेष्ठा पंचानन साव, नरेश मिश्रा, खिरोधर गोप आदि के सानिध्य में मंदिर में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु वंदना, स्वागत गान उपरांत उपस्थित समूह को नवनिर्मित सात मंजिला सह बीस हजार साधकों के साधना क्षमता वाले मंदिर की विशेषता एवं गुरु की महिमा को बताया गया।भंडारे में सामूहिक रूप से खिचड़ी महा प्रसाद परोसे गये।
यहां पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, झामुमो पेटरवार प्रखंड सचिव ललन सोनी, समाजसेवी परशुराम नायक, गौतम पाल सहित सैकड़ों संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग आदि ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
आयोजन में इंद्रमोहन नायक, उमाशंकर साव, रामप्रवेश मिश्रा, मीनू मिश्रा, गंगा साव, जोगन सिंह, गोपाल दत्ता, चेतलाल सिंह, भरत मिस्त्री, राजेंद्र रजवार आदि सक्रिय रहे। एक अन्य समाचार के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में महुआटांड़ बस्ती में 26 दिसंबर को विहंगम योग संत समाज के गुरुभाई पारसनाथ महतो के आवास में एक कुंडीय वैदिक हवन/यज्ञ अनुष्ठान संपन्न किया गया।
यहां पर विहंगम योग के बोकारो जिला संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उपदेष्ठा जानकी प्रसाद यादव, शिवचंद यादव, पारसनाथ महतो, जितेंद्र महतो, हीरालाल साहब, वीरेंद्र महतो, बाबूचंद यादव, पवन कुमार, उमेश कुमार, हेमन्ती देवी, सुदामा देवी, कुंतल देवी आदि अनुष्ठान में शामिल थे।
215 total views, 1 views today