प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बीते 6 सितंबर को अर्धरात्रि बेला में पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी गांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अति उत्साह के साथ ग्रामीणों द्वारा मनाया गया।
चलकरी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पूजारी गोवर्धन बनर्जी के अनुसार बीते रात 11.57 में जन्म-मुहूर्त में बाल श्रीकृष्ण को मथुरा बंदीगृह से रातो रात गोकुल पहुंचाने का दृश्य की झांकी निकाली गई। बासुदेव जी की भूमिका में नवल किशोर मंडल, शेषनाग बतौर छत्री लेकर राजेश मंडल आदि ग्रामीण ने निभाया। जन्म उपरांत बाल कृष्ण को पालने में श्रद्धालुओं द्वारा झुलाया गया।
माँ छिन्मस्तिका जागरण ग्रुप द्वारा श्याम गान की प्रस्तुति व आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए गये। मौके पर रात को आयोजन समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर, मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, रामबिलास मंडल, अशोक मंडल, भरत मंडल, ऋषि मंडल, राजेंद्र ठाकुर सहित समस्त ग्रामवासी सहित जागरण ग्रुप के आर्गनाइजर विक्की बनर्जी, गायिका सीता देवी, तन्नू कुमारी, नागेश्वर आदि पूजनोत्सव में शामिल थे।
दूसरी ओर अंगवाली के पिपराटोला स्थित श्रीहनुमान मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी के मौके पर 7 सितंबर की शाम सामाजिक कार्यकर्ता व व्यवसायी जादू नायक के सौजन्य से खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में उपस्थित ग्रामीण श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद प्राप्त किया।
171 total views, 1 views today