गणेशोत्सव पर विष्णुगढ़ में भक्ति जागरण का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ के देवी मंडप परिसर में गणेशोत्सव के अवसर पर बीते दिनों भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण में रातभर झूमते रहे श्रोता।

इस अवसर पर विष्णुगढ़ के भजन गायक शंकर सोनी द्वारा गणेश वंदना आओ अंगना पधारो गजानन के बोल पर श्रोटा झूमने पर विवश हो गए। हलांकि जागरण में भक्ति गायन के लिए रामगढ़, बोकरो एवं चंद्रपुरा से गायकों एवं गायिकाओ को आमंत्रित किया गया था।

जिसमें विक्की सिंह के मंगल भवन अमंगल हारी द्रबहूँ सुदशरथ अजल बिहारी गाए भक्ति गीत को जमकर सराहना मिली।इसके अलावा स्नेहा सिंह मन लेकर आया माता रानी के भवन में एवं बच्ची अनुप्रिया के गणपति बप्पा आयो ऋद्धि सिद्धि लायो भक्तिमय गीत पर जमकर तालियां बरसी।

बोकारो के गोविंद महाकाल एवं सहदेव एंड ग्रुप रामगढ़ की प्रस्तुत झांकियां को सभी ने सराहा। वाद्य यंत्रों ढोलक, बैंजू, आर्गेन, पैड पर क्रमशः राजेश कुमार, राहुल कुमार, संजय पांडेय, अविनाश एवं अक्षय एक दूसरे से समायोजन कर कमाल की संगत दे रहे थे। श्रोताओं खासकर महिलाओं की भक्ति जागरण के प्रति उत्साह आखिर तक बनी रही। अपनी जगह से उठकर महिलाए खासकर युवतियां भक्ति गीत पर समूह में नृत्य करतीं खुशी जाहिर करती दिखी।

मौके पर शंकर प्रसाद कसेरा, नीतीश कुमार बरनवाल, अशोक सिंह, संदीप कुमार, विजय कुमार, बहादुर साव कसेरा, बजरंगी कसेरा, शंकर प्रसाद सोनी, राजेंद्र प्रसाद, पंकज लाहकार,ओमकार नाथ शर्मा, अवधेश कुमार, रवि कुमार के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण महिलाए व् अन्य उपस्थित थे।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *