एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। गुरु मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर बीते 21 नवंबर को बोकारो जिला के हद में करगली गेट पोस्ट ऑफिस कॉलोनी (Post Office Colony) में माता का भव्य जागरण दिनेश नायडू के द्वारा कराया गया।
जिसमें धनबाद से आये कलाकार जय हो ग्रुप के सुदेश सिंह (Sudesh Singh), संधीर प्रमाणिक, राजेश कुमार, गायक जुगनू, गायक बब्लू बवाली, गायिका स्वेता, गायिका बॉबी ने एक से बढ़कर एक भजन से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भक्ति जागरण में दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ, ले के पूजा के थाली ज्योत मन की जगाली तेरी आरती उतारू, भोली माँ तू जो दे दे सहारा गुरुवर तुमसे मिलने का बस शिविर बहाना है, मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम निखिल जी मेरा नाम हो रहा है, निखिल नाम के हिरे मोती में बिखराऊ गली गली मेरे,आदि।
गुरुवर तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नही है, चरणों में अपने रहने दे मुझको ये तमन्ना मेरी है, साई बाबा साई कैसे में मनाऊ रे मेरा भोला ना माने, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, लाल चुड़िया चढ़ाऊँ चुनरी, जय काली जय काली जय काली ,लेके आया माता रानी के भवन में, तुम्हे प्रथम पुकारू आज गजानन्द आ जायो।
इसके अलावा स्वागतम् मईया वो तेरा स्वागतम् मईया, वो आयो तेरे भवन दे दे अपनी शरण रहे, तुझमे मगन आ जा माँ तेनु अँखिया ऊदिख दिया, भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये, मेरा भोला है भण्डारी करती नन्दी की सवारी, आदि।
माई तोहर चुनरी बा लाल लाल रे बगवां चलेला कमाल चाल रे में, बालक तू माता शेरावालिये, शितला भवानी मईया चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया आज मईया का जगराता आजा आजा खुला है दरवाजा पार करेगी, केरवा के पात पर उगेला सूरज देवा आदि कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश नायडू, ललिता नायडू, कनक नायडू, कृष्णा नायडू, अजय रवानी, मिंटू सिंह, पिंटू सिंह, धीरज कुमार मिश्रा, अर्चना सिंह, सेलवन राज, आनन्द नायक, राजू चौरसिया, बैभव चौरसिया आदि का सराहनीय योगदान रहा।
331 total views, 1 views today