भारतीय संस्कृति की कायल है दुनियां-अंनत सिंह
एन. के. सिंह/(बोकारो)। गीत संगीत केवल मनोरंजन का एक साधन मात्र नहीं है, वरन भारतीय संस्कृति की एक स्तंभ है। जिसकी एक अलग पहचान सारी दुनिया में कायम है। जिसे सतत बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सबों की बनती है।
इसके लिए हम सबों को संकल्प लेकर अपनी संस्कृति को बनाए रखना होगा। उक्त बातें बीते 18 फरवरी को बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के सारदा कॉलोनी में मकोली ओपी प्रभारी अंनत सिंह ने कही।
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शारदा कॉलोनी स्थित श्रीश्री पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में शिवरात्रि के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी ने इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की।
इसके पूर्व भक्ति जागरण का उद्घाटन ओपी प्रभारी अंनत सिंह, समाजसेवी भोला दिगार, साधु बाउरी, ललन मल्लाह, भोला भारती, कृष्णा रजवार, राजू दिगार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया।
यहां कमिटि सदस्यो के द्वारा नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित एवं सहायक अवर निरीक्षक राजीव रंजन बाउरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कलाकार जयप्रकाश चौहान, विजेता कुशवाहा व बंटी की टीम द्वारा भक्ति जागरण में एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर रहिवासियों को भाव विभोर कर दिया।
पूरी रात गीत संगीत पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस अवसर पर अर्जुन दिगार, मंटु दिगार, मनोज बाउरी, त्रिवेणी घोष, अनिल बाउरी, अमृत दिगार सहित सैंकडो महिला-पुरुष मौजूद थे।
172 total views, 1 views today