रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जयसवाल की पुण्यतिथि पर सामाजिक सांस्कृतिक जागरूकता के लिए प्रहरी मेला का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित सात दिवसीय 24वें प्रहरी मेला के छठे दिन बीते 15 मार्च की शाम गायक हेमंत दुबे द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बताया जाता है कि गायक दुबे द्वारा प्रस्तुत ऐ भांगड़ भोला समेत कई चर्चित भक्ति गीतों से दर्शकों को झूमने को विवश कर दिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी व सांसद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने स्वर्गीय जयसवाल की तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल्या देवी ने कहा कि प्रहरी मेला ने इस इलाके में सामाजिक सांस्कृतिक अभिक्रम को जीवंत बनाए रखने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस मेला से हमें कई प्रकार की सीख मिलते हैं।
सुजीत कुमार ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल एक ऐसे पंचायत प्रतिनिधि थे, जो जन सेवा के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। उन्होंने कहा कि वे खुद रहिवासियों के घरों में जाकर उनकी समस्याओं को सुनते थे और उसका अपने स्तर से समाधान करते थे। यही कारण था कि वे जन-जन के लोकप्रिय थे।
इस अवसर पर मेला कमेटी ने कौशल्या देवी एवं सुजीत कुमार को शॉल देकर सम्मानित किया। वहीं, अतिथियों ने भजन गायक कलाकार हेमंत दुबे को शॉल देकर सम्मानित किया।
मौके पर मेला कमेटी के व्यवस्थापक रामसेवक जयसवाल, अध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिव रणदेव मुर्मू, संयोजक पंकज कुमार जयसवाल, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार कपरदार, राजेश कुमार राय, किशोर कांत, रमेश चंचल के अलावा विमल राय, सौरभ राय उर्फ मोंटी, विष्णु कुमार जयसवाल, संजय जयसवाल, प्रमोद जयसवाल, सुफल महतो, सुंदरलाल घांसी, आदि।
जयप्रकाश महतो, रोमेल अंसारी, नीरज भट्टाचार्य, दिलीप शर्मा, तुषार जयसवाल, प्रेमजीत जयसवाल, राहुल महतो, लालू महतो, अमित सिंह, अमित जयसवाल, संजय राय, अभिनव राय, प्रेम राय, सोहन राय, सनोज राय, अभिषेक जयसवाल, दीपक जयसवाल, अनुज राय, संतोष राय, विमल पाल, श्रीकेश जयसवाल, विवेक ठाकुर, सागर स्वर्णकार, सुनीता जयसवाल, मनोज करमाली आदि मौजूद थे।
92 total views, 1 views today