भक्ति गीतों पर रात भर झुमते रहे श्रोतागण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो एवं गोमियां प्रखंड की सीमा पर स्थित कथारा 4 नम्बर मंदिर परिसर में मंदिर समिति द्वारा बीते 24 फरवरी की देर रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। भक्ति जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों पर रातभर झूमते रहे सैकड़ो श्रोतागण।
माँ काली प्रतिमा स्थापना के 19वीं वर्षगांठ पर आयोजित रंगारंग भक्ति मय कार्यक्रम में बोकारो के सरगम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का प्रोग्राम किया गया।
इसमे गायक कौशल अलबेला, गायिका मानवी सिंह, लालू कुमार, टीम ऑर्गेनाइजर छोटू चौहान, विक्की कुमार, विक्की, आनंद, विजय कुमार आदि म्यूजिकल ग्रुप मे शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत गायक लालू कुमार द्वारा गणेश वंदना से किया गया।
वही गायिका मानवी सिंह द्वारा भांगड़ भोला, मैया की चुनरिया, ओ गणेश के पापा आदि गीतो को प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तो और श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर मंदिर समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, तापेश्वर चौहान, वेदब्यास चौबे, देवेंद्र यादव, कमलकांत सिंह, हेमन्त कुमार, देवाशीष आस, संतोष पांडेय, सुजीत मिश्रा, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, कपिल यादव, कथारा चार नंबर मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय, रवि पांडेय, पंसस अनील साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि, इस तरह का आयोजन कथारा चार नंबर में लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया गया था, जिस कारण स्थानीय रहिवासियों के अलावे कथारा मोड़, आईबीएम काॅलोनी, कथारा एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर काॅलोनी के अलावे कथारा बस्ती, चौधरी टोला, महली बांध, आदि।
कमल टोला, बांध वस्ती, बांध कॉलोनी तथा आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष, युवक, युवतियां, बच्चे आदि रात भर इस म्यूजिकल भजन संध्या का आंनद उठाया।
162 total views, 2 views today