प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन होने जा रहा है।
उक्त आशय की जानकारी 12 दिसंबर को विख्यात कथावाचक एवं अखिल भारतीय संत समिति के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक स्वामी हंसानंद गिरि ने दी। विख्यात कथावाचक एवं अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष सह विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक गिरि ने जगत प्रहरी को एक भेंट में बताया कि विहिप द्वारा अभी से आयोजन संबंधी तैयारियां की जा रही है, ताकि कार्यक्रम को भव्य तरीके से संपन्न कराया जा सके।
136 total views, 1 views today