प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली उतरी पंचायत के राजाटांड टोला में बीते 2 मई की देर शाम भगना द्वारा हमला कर मामा सहित पांच पारिवारिक सदस्यों को घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार राजाटांड में अपने ननिहाल में लंबे समय से बसे एक परिवार के पांच सदस्यों ने मिलकर मामा, मामी, नानी, पुत्र,पुत्रबधू सहित पांच सदस्यों को घातक हथियारों से अचानक हमला कर बुरी तरह घायल किए जाने की खबर मिली है। घटना की सूचना पाकर स्थान मुखिया धर्मेंद्र कपरदार घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात की सूचना पेटरवार पुलिस को दी।
इधर रात में ही मामा एवत नायक को बीजीएच एवं अन्य चार घायलों को सदर अस्पताल बोकारो में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। दूसरे दिन 3 मई को प्राथमिक उपचार उपरांत सदर अस्पताल से चारो घायल सदस्य थाना पहुंचे, जहां इंजुरी प्रतिवेदन तैयार किया गया।
सभी घायल को पुनः ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। आज अपराह्न पेटरवार थाना से सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) विशेश्वर महतो, कैलाश महतो सदल बल गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ हीं कई पड़ोसियों से पूछताछ की।
इस संबंध में पेटरवार थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने पूछे जाने पर बताया कि घायलों की ओर से प्राप्त आवेदन के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।
182 total views, 1 views today