राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) के बोकारो जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा ने रांची के बुंडू में पार्टी के दो दिवसीय बैठक से लौटकर 26 जुलाई को बताया कि हमारी पार्टी की बोकारो जिला कमिटी ने बोकारो जिला के तीन सीट क्रमश: बोकारो, बेरमो और गोमियां विधान सभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव 14 जुलाई को लिया था। जिसे राज्य कमिटी की उक्त दो दिवसीय बैठक में मेरे द्वारा रख दिया गया है।
शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में राज्य कमिटी सदस्यों के अलावे केंद्रीय पर्यवेक्षक, पोलिट ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात एवं रामचंद्र ङोम उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि माकपा तथा जनसंगठन सीटू, किसान सभा तथा जनवादी महिला समिति तीनो क्षेत्रों में आम जनता, किसानो तथा मजदूरों के सवालों की लड़ाई में अगली कतारों में लगातार रही है।
इसलिए हमारी पार्टी की जिला कमिटी तीनो क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारी की दावेदारी पेश किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है। उपरी कमिटी के फैसले व् अनुमोदन का इंतजार है।
75 total views, 1 views today