एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली गेट में
शहीद भगत सिंह की जयंती घूम-घाम से मनाई गई। यहां सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य जनों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) के. रामाकृष्णा ने भगत सिंह की जयंती पर 28 सितंबर को उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत की आजादी के लिए उनका बलिदान और अटूट समर्पण पीढ़ियों तक प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी युवा साथियों ने भगत सिंह के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ ले। एसओ ईएंडएम जी. मोहंती ने सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय पर कहा कि वे मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपनी जवानी और प्राण समर्पित कर दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया। इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के एसओपी, एएफएम जी. चौबे, एसओ पीएडपी एस. के. झा, एरिया सेल ऑफिसर, एएमओ डॉक्टर एस. के. सिंहा, मजदूर नेता विजय भोई, संतोष ओझा, आलोक अकेला, नंदकिशोर, शनि सिंह, बबलू सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
122 total views, 1 views today