मौके पर भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व का सामूहिक पाठ किया गया
शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर संविधान-लोकतंत्र बचाने को संघर्ष होगा तेज-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु तथा सुखदेव की शहादत दिवस पुरे देश में 23 मार्च को मनाया गया। इस अवसर पर समस्तीपुर जिले में भी जगह जगह शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खासकर नौजवानो ने शहीदों को याद कर उनके नक्शे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद स्थित बहादुरनगर दलित बस्ती में 23 मार्च को भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का सामूहिक पाठ कर शहीदे आजम का शहादत दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। मौके पर प्रभात रंजन गुप्ता, उपेंद्र राम, नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी, सिया देवी समेत अन्य माले समर्थक व् कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जंगे आजादी के दौरान भगत सिंह ने कहा था कि सिर्फ गोरे अंग्रेज को तो भगा दिया जाएगा, लेकिन देश के अंदर के काले अंग्रेज के खिलाफ भी लड़ना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। संविधान रक्षा, लोकतंत्र, संघर्ष की बात करने वाले को तंग- तबाह किया जा रहा है। सच बोलने, सच लिखने, हक- अधिकार की बात करने वाले को जेल भेजा जा रहा है। सामंती एवं दबंग तत्व, भू-माफिया, अधिकारी गठजोड़ दलित- गरीब- भूमिहीन पर जुल्म ढ़ा रहे हैं। देश की संपत्ति को औने- पौने दाम पर मोदी सरकार अपने चहेते के हाथों बेच रही है।
ऐसी स्थिति में शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु समेत तमाम स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, शहादत, व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर एकताबद्ध संघर्ष की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में भगत सिंह एवं क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह पाश को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।
124 total views, 1 views today