लॉक डाउन का उलंघन करने वाले सावधान

मुश्ताक खान/मुंबई। शहर में सरकारी नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ नेहरूनगर पुलिस ने कमर कस लिया है। इसे लेकर शुक्रवार की शाम कुर्ला पूर्व स्थित नेहरूनगर पुलिस स्टेशन (Nehru nagar police station) की हद में पुलिस के अधिकारी और जवानों ने प्लेग मार्च किया। पुलिस मार्च के कारवां में एसीपी प्रमोद साइल, पीआई जयदीप गायकवाड़, एपीआई दिनकर पगारे, रुपाली दांगट , पीएसआई देव बांगर, पांडुरंग पिसे, दीपक कुम्भार, ओमकार गोडबोले और शैलेंद्र बालकृष्णा माली आदि शामिल थे।                              गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार (Maharastra government) ने फिलहाल लॉक डाउन की अवधी को और बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि लॉक डाउन के दौरान चिकित्सा व खाद्य वस्तुओं के अलावा कुछ विशेष कारणों के लिये छुट भी दी गई है। ताकि नागरीकों को परेशानी न हो। बताया जाता है कि सरकारी छुट का यहां के लोगों द्वारा दुरूपयोग किया जा रहा था। इसके मद्देनजर नेहरूनगर पुलिस के अधिकारी व उनके मातहत काम करने वाले कर्मचारियों ने इस कारवां के जरिये यह संदेश देने की कोशिश की है कि हमारी नजर इस पुलिस स्टेशन के चप्पे चप्पे पर है। सरकारी आदेशों की अव्हेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा यहां के नागरिकों को चेतावनी दी जा रही है कि अपनी सुरक्षा के साथ -साथ दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करें। पुलिस ने यह भी संदेश दिया है कि सरकारी आदेशों का पालन नहीं करना खुद को जोखीम में डालने जैसा है। आने वाले समय में नियमों का उलंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

नियम तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा   

नेहरूनगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कुर्ला पूर्व का इलाका अति संवेदनशील माना जाता है। चूंकि यहां बेस्ट डीपो के अलावा कुर्ला रेलवे स्टेशन व लोकमान्य तिलक टर्मिनल होने के कारण अलग-अलग स्थानों से यात्रियों का आवा गमन होता है। इस बीच यह समझना बेहद मुश्किल है कि कौन संक्रमित है। बहरहाल इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन चुस्त है। पुलिस द्वारा दुकानदारों सहित स्थानीय नागरिकों को सलाह दी गई है की असमय तफरीह न करें। इसके आलावा कहीं भी भीड़ न लगाएं। ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है। ताकि इस महामारी से निबटा जा सके। बताया जाता है कि बीना वजह तफरीह करने वालों को पुलिस द्वारा पहले हिदायत दी जाती है। इसके बाद भी नहीं माना तो ऐसे लोगों पर कार्रवाही भी की जाती है।।

 590 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *