एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। यह देश में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए गए अथक प्रयासों के एक दशक का प्रतीक है। 10वीं वर्षगांठ का जश्न 22 जनवरी से आगामी 8 मार्च तक चलेगा, जिसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा। इसमें रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और संकल्प की गतिविधियां शामिल हैं।
इसमें महिला सशक्तिकरण केंद्र के तहत अभियान शामिल होंगे, जिसमें स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं और सामुदायिक समूह सहित विविध हितधारकों को शामिल किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के तहत 22 जनवरी को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत 10 ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन बोकारो जिला परिषद सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं तेनुघाट सहकारिता सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित शपथ लिया गया। इस पूरे उत्सव के दौरान प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में अभियान चलाकर योजना के संदेश को प्रचारित किया जाएगा। इसमें वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अनुसार आगामी 24 जनवरी से 31 जनवरी तक बोम जिले में शैक्षणिक कार्यक्रम एवं भ्रमण तथा डब्ल्यूएचएल 181 एवं सीएचएल 1098 का प्रचार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं सेनेटरी पैड का वितरण भी किया जाएगा। इसके अलावे सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में सेनेटरी पैड मशीन की स्थापना तथा निजी स्कूलों और कॉलेज एवं अन्य भवनों में भी इसे स्थापित करने का अभियान चलाया जाएगा। वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
बताया जाता है कि आगामी 3 से 7 फरवरी तक खेल सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक रैली/साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
आगामी 10 से 14 फरवरी तक जिले के स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत किशोरियों के लिए योजना पर जागरूकता अभियान और नामांकरण अभियान भी किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
आगामी 17 से 21 फरवरी तक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर डब्ल्यूएचएल 181 तथा सीएचएल 1098 को लोकप्रिय बनाया जाएगा। आगामी 24 से 28 फरवरी तक कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के साथ कौशल विकास और जनता अभिसरण कार्यक्रम किया जाएगा।
साथ ही प्रेरक तथा प्रेरणादाई सप्ताह बालिकाओं को जिला अधिकारियों से मुलाकात केंद्रीय कार्यालय बालिकाओं को महिला थाने का दौरा आदि भी कराया जाएगा। आगामी 3 मार्च से 8 मार्च तक महिला केंद्रीय विधानों पर जागरूकता अभियान, सत्र, शिविर, भारतीय न्याय संहिता में महिला केंद्रित प्रावधान।
साथ ही पीसीपीएनडीटी/एटीपी अधिनियम पर अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा/एडडब्ल्यूडब्ल्यू/एएनएम) की क्षमता निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में संबंधित भूमिकाएं और जिम्मेदारियों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। अंत में वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाएगा। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो, डीपीएम आधार सहित अन्य उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today