विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेहतर कार्य करने के लिए साड़म पूर्वी पंचायत की मुखिया रहमतुल निशा को उपायुक्त ने सम्मानित किया। इसे लेकर क्षेत्र के रहिवासियों में हर्ष देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने को लेकर बीते 28 फरवरी को समाहरणालय बोकारो में नवाचार और प्रर्दशन के लिए बेस्ट (उत्कृष्ट) पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्ति श्री ने कहा कि बेहतर कार्य के लिए हर प्रखंड से एक पंचायत का चयन किया गया है।
जिसमें गोमिया प्रखंड के हद से साड़म पूर्वी पंचायत के मुखिया रहमतुन निशा को अमृत महोत्सव कार्यक्रम में PMAY-G में बेहतर कार्य करने के लिए बोकारो उपयुक्त कुलदीप चौधरी और डीडीसी कीर्ति श्री ने सम्मानित किया।
साड़म पूर्वी पंचायत के मुखिया व गोमियां प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष रहमतुन निशा को सरकार द्वारा आवंटित PMAY-G योजना को योग्य लाभुक रहीवासियों तक शत-प्रतिशत आवंटित करने के कारण सम्मानित किया गया है।
इसे लेकर गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) के तमाम मुखिया और साड़म पूर्वी पंचायत के रहिवासीयो ने उन्हें बधाई दी है। मौके पर राम किशुन रविदास, जावेद अख्तर, सुनील कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
649 total views, 1 views today