एन. के. सिंह/फुसरो (बोकार)। यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो स्थित सीसीएल ढोरी एरिया अकाउंट ऑफिस (Account Office) में कार्यरत जीवन लाल रजक की पुत्री श्रेया कुमारी रांची पहुंची।
यूक्रेन से सकुशल लौटने पर श्रेया ने बताया कि हमने देखा कि वहां कैसी स्थिति थी। भारत सरकार ने इतने कम समय में हमें निकाल कर यहां पहुंचा दिया। श्रेया के अनुसार भारत के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निकाला जा रहा है।
एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा श्रेया कुमारी ने बताया कि मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा था, कि हमें हमारे देश वापस जरूर लाया जाएगा। वहां थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं।
श्रेया को वापस आने पर परिजनों सहित उनके शुभचिंतकों में काफी खुशी है। खुशी व्यक्त करने वालो में दिलीप कुमार महतो, मकसूद आलम, सूरज कुमार, पार्थो राय, संजीव कुमार, लीलू राय, काजल, सुजय कुमार यादव, सुशीला, मंजू दास, निमाज चंद्र मंडल आदि शामिल है।
503 total views, 1 views today