प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो कोयलांचल की बेटी ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता का परचम लहराई है। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम में कार्यरत वरीय लिपिक उपेंद्र राम की पुत्री रेणुका कुमारी ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में सफलता प्राप्त कर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बन गई है।
जानकारी के अनुसार इससे पूर्व रेणुका ने दरोगा की परीक्षा पास कर राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रही थी, तभी बीते 3 अगस्त को 66 वीं बीपीएससी का परिणाम जारी हुआ, जिसमें रेणुका को परीक्षा में सफलता मिल गई। रेणुका बीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सीसीएल ढोरी क्षेत्र और अपने परिवार का मान बढ़ाया है।
रेणुका के पिता उपेंद्र राम ने बताया कि रेणुका शुरू से ही पढ़ने में अच्छी और काफी मेहनती थी। वह प्राथमिक शिक्षा ढोरी डीएवी स्कूल में 2015 में ली थी। इसके बाद रांची स्थित वुमेंस कॉलेज में 2017 में डिग्री प्राप्त की थी। वर्तमान में रेणुका के पिता ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी स्थित कंपनी आवास में रहते हैं।
306 total views, 1 views today