प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बशिष्ठ नारायण सिंह ने 8 अगस्त को तेनुघाट स्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया।
बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने निवृतमान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चन्द्र झा से कार्य भार लिया।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसडीपीओ सिंह ने कहा कि विधि व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अक्षरशः पालन होगा। बेरमो अनुमंडल क्षेत्र की समस्या जो भी मेरे अधिकार क्षेत्र में होगा, उसे ससमय समाधान करने की दिशा में सकारात्मक रूप से कार्य किया जायेगा।
इसके पूर्व निवृतमान एसडीपीओ झा ने नव पदस्थापित एसडीपीओ सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय के सभी सहयोगी कर्मचारीगण मौजूद थे।
179 total views, 1 views today