एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो के नए थाना प्रभारी अशोक कुमार ने 21 अगस्त को कार्यभार सभाला। ज्ञात हो कि पूर्व थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के झारखंड जगुआर स्थानांतरण के बाद एक सप्ताह बेरमो थाना प्रभारी का पद रिक्त था। नये थाना प्रभारी के तौर पर पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार के कार्यभार संभालने से रहिवासियों में नये थाना प्रभारी से क्षेत्र में अमन चैन की आस जगी है।
इस अवसर पर नये थाना प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं जैसे चोरी, लूट व अन्य छोटी-बड़ी घटनाओं पर नकेल कसा जाएगा। थाना में आने वाले समस्याओं को निष्पक्ष होकर सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस व पब्लिक में सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी व निष्ठा पूर्ण निभाने का प्रयास करेंगे। क्षेत्र में सदैव शांति बनी रहे, इसको लेकर पूरा प्रयास करेंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी है। कहा कि जनता को कोई भी परेशानी हुई, तो वे सीधे थाना में संपर्क कर सकते है। उन्होंने आमजनों से पुलिस से सहयोग की अपील की है। कहा कि जनता पुलिस प्रशासन का साथ दे। पुलिस 24 घंटे उनकी सुरक्षा के लिए तैयार रहेगी।
178 total views, 1 views today