एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो के प्रवासी मजदूर समर्पण एक नेक पहल के सदस्य विवेक चौहान के 42 वर्षीय पिता हीरालाल नोनिया का उड़ीसा में निधन हो गया। मृतक हीरालाल नोनिया लगभग 2 वर्ष पूर्व उड़ीसा में काम की तलाश में गए थे। जहां वे जेएमसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (JMC Private Limited Company) में सर्वेयर के पद पर कार्यरत थे।
बताया जाता है कि बीते 25 मार्च की दोपहर हीरालाल को उड़ीसा में ही हार्ट अटैक आया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जिनका शव 26 मार्च को उनके निवास स्थान फुसरो नगर परिषद के ढोरी स्टाफ क्वार्टर लाया गया।
स्वर्गीय हीरालाल नोनिया का शव उनके आवास पहुंचते ही परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वही शव के घर पहुंचते ही नप के उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, वार्ड पार्षद सुभद्रा देवी, समर्पण एक नेक पहल के चंदन चौहान, निरंजन नोनिया, शिवनंद चौहान, गुडून चौहान, संजीत चौहान, श्रीराम चौहान आदि पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की।
273 total views, 1 views today