एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। धनबाद में आयोजित बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज एथलेटिक्स मीट में बेरमो के छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार बेरमो के छात्र राज कुमार सोरेन ने 1500 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता, साथ ही 800 मीटर में सिल्वर पर कब्जा जमाया। ओम कुमार लॉन्ग जम्प में सिल्वर और ट्रिपल जंप में ब्राउंज मेडल पर कब्ज़ा किया। निर्मल कुमार महतो ने भी हाई जंप में सिल्वर अपनी झोली में डालने में सफल रहे। डिस्कस और हैमर थ्रो इंवेट में तौसीफ खान ने सिल्वर जीता।
प्रतियोगिता के 100 मीटर हर्डल मे प्रीति कुमारी गोल्ड और 100 मीटर की दौड़ में सिल्वर। रेशमी कुमारी ने शॉट पुट और हैमर थ्रो में गोल्ड जीता, जबकि लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में मनीषा टोप्पों ने सिल्वर जीता।
इस संबंध में बच्चों का कहना है कि ट्रेंनिंग इक्विपमेंट का घोर अभाव हैं। कई बार इस विषय में सीसीएल प्रबंधन को पत्राचार भी किया जा चुका है। उसके बाद भी दिक्कत जस का तस बना हुआ है। कहा गया कि हमारे ट्रेनिंग टीचर बुक्कू दा के कारण ही हमलोग आज ईतने इक्विपमेंट के अभाव में भी मैडल जीत पाए हैँ।
144 total views, 1 views today