एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जेएसएलपीएस ने अब तक बेरमो का बेहतर परफॉर्मेंस रहा है। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा इस ओर काफी रुझान है।
महिलाओं को प्रशिक्षण एवं नियोजन दिलाने में भी जेएसएलपीएस बेरमो का अहम योगदान रहा है। उक्त बातें बोकारो जिला के हद में बेरमो के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) अंजना सिंह ने 7 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को एक भेंट में कहीं।
उन्होंने कहा कि बेरमो प्रखंड के 19 पंचायतों में 21 गांव के बीच 571 महिला समूह बनाए गए, जो जेएसएलपीएस (JSLPS) से जुड़कर कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड के साढें सात हजार घरों में रहने वाली महिलाएं सीधे तौर पर इससे लाभान्वित हो रही है। जिसमें 561 समूहों को निजी उद्यमों से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया गया है।
बीपीएम सिंह ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निजी उद्यमों के तहत बटन मशरूम, चप्पल निर्माण, पेपर प्लेट, एलईडी बल्ब, अगरबत्ती जबकि समूह उद्यम के तहत सर्फ, साबुन, नूडल, चौमिन, मसाला आदि बनाया जा रहा है। जिससे खासकर ग्रामीण महिलाएं रोजगार से जुड़कर स्वालंबन के मार्ग पर आगे बढ़ रही है और क्षेत्र के विकास में सहायक सिद्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीसीएल के निगमित सामुदायिक विकास (सीएसआर) योजना के तहत भी कई प्रकार के कार्यक्रम करने को लेकर पहल की जा रही है। जिसमें सेनेटरी पैड, आटा चक्की, लड्डू निर्माण हैंडी क्राफ्ट आदि की योजना है।
उन्होंने बताया कि 561 समूह में चकरी निधि की राशि जो पूर्व में 15 हजार था, उसे बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। समुह निधि में समुदायिक निवेश मद (सीआइएफ) में 483 समूहों के बीच कुल राशि दो करोड़ 63 लाख 74 हजार निर्गत किए गए हैं। बैंक लिंकेज के तहत अब तक सात करोड़ 40 लाख समूह को दी गयी है।
बीपीएम सिंह के अनुसार इसके अलावा जेएसएलपीएस के तहत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयूजीकेवाई) के तहत 35 आयु वर्ग के महिलाओं को जो 10वीं एवं 12वीं से आगे पढ़ाई नहीं कर पाए उन्हें प्रशिक्षण एवं नियोजन दिया जा रहा है।
इसके अंतर्गत अब तक 27 महिलाओं को प्रशिक्षित कर 24 को नियोजित किया जा चुका है। इसके अलावा आरसेटी योजना के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित कर व्यक्तिगत उद्यम के लिए मुद्रा से जोड़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत अबतक 38 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जिसमें 32 को नियोजन दिया जा चुका हैं। इस मामले में क्षेत्र में स्थापित बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, जेआरजेबी के ग्राहक केंद्र भी बेहतर कार्य कर रही है।
197 total views, 1 views today