प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की ओर से 7 जनवरी को बोकारो जिला के हद में चलकरी-बेरमो पथ पर दामोदर नदी पुल के निकट बेरमो विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज (पिकनीक) का आयोजन किया गया। अध्यक्षता दुर्गापुर (कसमार) के मुखिया अमरेश कुमार महतो एवं संचालन भुनेश्वर महतो ने किया। नेतृत्व कमलेश महतो कर रहे थे।
वनभोज सह मिलन समारोह में जरीडीह प्रखंड, पेटरवार प्रखंड के दस पंचायत, बेरमो, चंद्रपुरा आदि प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के दो सौ से अधिक पार्टी कार्यकर्ता व प्रतिनिधि शामिल थे। यहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने क्रमवार अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान वर्तमान परिस्थिति में झारखंड राज्य में पूरी तरह से अराजकता व लूट, तांडव की तीव्र निंदा की गई तथा जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो के नेतृत्व में राज्य की सत्ता में बदलाव लाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर विस्थापन नीति सहित किसान, श्रमिक, बेरोजगारी, शिक्षण नीति आदि पर चर्चा करते हुए जेबीकेएसएस को एकताबद्ध होकर सशक्त बनाए जाने पर बल दिया गया। पूरे झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में चालू वर्ष में अधिक से अधिक संख्या में जनमानस को जोड़ने की भी नीति तैयार की गई। यहां सामूहिक रूप से वनभोज का भी लुफ्त उठाया गया।
वनभोज व् मिलन समारोह में अंगवाली के कमलेश महतो, परमेश्वर महतो, पवन रजवार, जुगल रजवार, ललित रजवार, रूपलाल रजवार, धाना, नकुल महतो, दीपक सोनी, राहुल शर्मा, राहुल रविदास, धोरी के कुणाल महतो, राजू नायक, टेकलाल, दुग्धा के कुलदीप, मुकेश रवि, अनिल रजक, महेश रजक, के अलावा मो. हसन, मनोज यादव, राज आदि।
गिरि, आशुतोष, इंद्रजीत मंडल, अमित कुमार, विश्वजीत, दीपक प्रजापति, सनातन कुमार, सिकंदर, रमेश हाड़ी, उत्तम घासी, नरेश महतो, नकुल कुमार, मो. साबिर, सरफराज, विनय केवट सहित बड़ी संख्या में जेबीकेएसएस समर्थक उपस्थित थे।
141 total views, 1 views today