एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड सरकार के झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक प्रेमरंजन जो पूर्व में बोकारो जिला के हद में बेरमो के एसडीएम रहे है। वें देवघर जाने के क्रम में चपरी अतिथि शाला में रुके। जहाँ उन्हें पूर्व पार्षद सह विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक प्रेमरंजन ने कहा कि बेरमो अनुमंडल का कार्यकाल सदैव उनके मन मस्तिष्क में रहेगा। कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला जिससे प्रशासन जनता संवाद के साथ निराकरण किया जा सका।वर्तमान में झारखंड के टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन द्बारा विभिन्न स्थलों पर अनेकों योजना क्रियान्वित हैं। इस क्षेत्र के तेनुघाट डैम को पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में विभाग कार्य कर रही हैं। बहुत जल्द पर्यटकों के लिए झारखंड राज्य प्राथमिकता रहेगा।
104 total views, 1 views today