बोकारो की घटना को लेकर बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बीते दिन तीन अप्रैल को बोकारो के बीएसएल प्लांट एडीएम बिल्डिंग के समक्ष धरना प्रदर्शन के बाद लाठी चार्ज में विस्थापित युवक की मौत मामले को लेकर 4 अप्रैल को जिला के हद में तेनुघाट में बैठक किया गया। उक्त बैठक बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया।

बैठक में बेरमो अनुमंडल विस्थापित मोर्चा तेनुघाट ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं पर लाठी चार्ज के दोषियों पर कार्रवाई शीघ्र हो। मोर्चा ने तेनुघाट में बीएसएल प्रबंधन का पुतला फूंका और आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा सीआईएसएफ द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के विस्थापितों पर लाठी चार्ज नई बात नहीं है। लेवाटांड गोलीकांड की घटना अभी भी याद है। कानून को अपने हाथ में लेकर सुनियोजित तरीके से गोलीकांड और लाठीचार्ज के लिए सीआईएसएफ कर्मी सीधे तौर पर दोषी है।

इन पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया  जाए, अन्यथा मोर्चा आंदोलन तेज़ करेगा। इनपर पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाए। अप्रेंटिस संघ के बैनर तले आंदोलनरत विस्थापित युवाओं पर पुलिस फायरिंग और लाठी चार्ज की बेरमो अनुमंडल विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति कड़ी निंदा करती है।

राज्य सरकार से समिति मांग करती है कि विस्थापित युवाओं के ऊपर हुए गोलीकांड की विधानसभा समिति द्वारा जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। मृतक युवा के आश्रित को सेल में सीधी नियुक्ति एवं 25 लाख मुआवजा भुगतान की गारंटी किया जाए। साथ ही घायलों को सरकारी स्तर पर समुचित इलाज की व्यवस्था किया जाए।

बैठक व् पुतला दहन में मोर्चा के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, सचिव दीपचंद गोप, पवन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, लाल बहादुर शर्मा, ललकु यादव, गौरी शंकर सिंह, मधुसूदन साह, पप्पू नायक, राजेश नायक, राजेश ठाकुर, सोहन गंजू, संतोष रजवार, संजय रजवार, उत्तम बेसरा सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।

 34 total views,  34 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *