प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जांच के लिए बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) पहुंचकर अस्पताल कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की। एसडीओ ने जांच कर वरीय पदाधिकारीयों को रिपोर्ट भेजने की बात कही।
बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक जून को बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बेरमो एसडीओ अशोक कुमार ने सर्प दंश मामले को लेकर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा बरती गयी लापरवाही की जांच की। इस दौरान एसडीओ ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम मुखी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंचला एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से सर्प दंश से नौ वर्षीय प्रिया कुमारी की हुई मृत्यु पर बारी बारी से पूछताछ की।
इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर उक्त जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 29 मई को महुआटांड़ से सर्प दंश से पीड़ित एक बच्ची को इलाज के लिए गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने के कारण बोकारो इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मरीज की मृत्यु हो गई। इस मामले की सघन जांच किया जा रहा है। साथ हीं अन्य सभी बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे ऐसा न हो यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसके लिए अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी से संबंधित चार्ट बाहर लगाने को कहा गया है। कहा कि जांच के पश्चात वरीय पदाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। मौके पर गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार महतो, बेरमो के कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, गोमियां थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता आदि मौजूद थे।
233 total views, 1 views today