एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो पुलिस द्वारा बीते 10 सितंबर की रात बोकारो जिला के हद में बेरमो सीम कॉलोनी मे एक ट्रक जब्त किया गया। ट्रक मे अवैध कोयला लदे होने का मामला बताकर बेरमो पुलिस ने कांड क्रमांक 379/22 के तहत दफा 411/414/ 34 भादवि मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या BR01GK/9816 के मालिक और चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने 11 सितंबर को कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेरमो सीम से अवैध कोयला लदा ट्रक मंडी जा रहा है। जिसकी सूचना पाकर बेरमो पुलिस पेट्रोलिंग टीम अवर पुलिस निरीक्षक राज किशोर सिंह दल बल के साथ सूचना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को आता देख ट्रक चालक व् अन्य भागने में सफल रहे।
223 total views, 1 views today