प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बैक ऑफ इंडिया (BOI) जरीडीह बाजार शाखा प्रबंधक विकास कुमार तथा व्यवसायी अशोक सिंह के मधुकनारी फुसरो स्थित आवास में हुई चोरी की घटना का उद्भभेदन करने में बेरमो पुलिस जुट गई है।
इसे लेकर 19 अप्रैल को बेरनो थाना के सहायक प्रभारी एमके झा और सहायक अवर निरीक्षक एस हांसदा सदल-बल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। साथ ही घटना को लेकर गृहस्वामी से पूछताछ की।
मौके पर प्रभारी झा ने गृहस्वामी को आश्वासन दिया कि चोरों को शीघ्र पकड़ने तथा सामान बरामद करने का प्रयास करेंगे। मौके पर भाजपा नेता दिनेश सिंह सहित अशोक सिंह, दीपक कुमार, जगदीश महतो, सौरभ सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
226 total views, 1 views today