प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो थाना क्षेत्र में मोहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की कवायद में पुलिस प्रशासन (Police Administration) जुट गई है।
इसी को लेकर 8 अगस्त की शाम बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ फुसरो बाजार, रानीबाग, रहीमगंज, पुराना बीडीओ ऑफिस आदि स्थानो में फ्लैग मार्च निकाल शांति का संदेश दिया।
इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विभिन्न मार्गो में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन द्वारा यह संदेश दिया गया कि मुहर्रम में शरारती व असमाजिक तत्व उपद्रव करेंगे तो पुलिस उससे निपटने के लिए तैयार है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि थाना के हद में पुराना बीडीओ ऑफिस में मीनी कंट्रोल रूम बनवाया गया है।
फ्लैग मार्च में बेरमो थाना प्रभारी सिंह सहित बेरमो महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा, थाना के अजय प्रसाद, पंकज भारद्वाज, श्रीनिवास शर्मा, आरके गुप्ता, राजकिशोर सिंह, गुलशन कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार झा, प्रेम कुमार, नवीन कुमार समेत दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे।
197 total views, 1 views today