पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर, छापेमारी में आधा दर्जन बाइक बरामद
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र मे काफी दिनो से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की रोकथाम को लेकर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था। चोरी गये बाइक बरामदगी तथा चोरी मे संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के देखरेख मे लगातार छापामारी की जा रही थी।
इसी क्रम मे बीते 24 मई को बेरमो थाना के समीप निर्मल महतो चौक, फुसरो मे छापामारी के दौरान चोरी के मोटरसाइिकल के साथ तीन युवक को पकड़ा गया। जिसमे संजीत केवट उर्फ दिलवाले पिता स्व बासदुेव केवट केवट टोला तांतरी, आदि।
थाना बालीडीह ओपी, अयान अली उर्फ राजू पिता एहसानलु असांरी तुपकाडीह मुस्लिम टोला थाना जरीडीह, सदुशन कुमार तुरी उर्फ पगला उफ़ बबलू पिता राजकुमार तुरी केवट टोला तांतरी बालीडीह ओपी को मोटर साइकिल चोरी करने के फ़िराक मे रंगे हांथ पकड़ा गया।
बेरमो पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके पास से चोरी के ग्लैमर मोटरसाइकिल जो तेनघुाट ओपी के हद में साड़म से चोरी की गयी मोटर साइकिल बरामद किया गया। चोरी मे प्रयुक्त किये गए मोटर साइकिल पल्सर भी पकड़ा गया।
उक्त पकडाए अपराध कर्मियों से मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित गहन पूछताछ करने पर आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बेरमो थाना, दुग्धा थाना, चंद्रपुरा थाना, बालीडीह ओपी थाना, जरिडीह थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने में संलिप्त रहे है।
जिसके आधार पर उनके निशानदेही पर तांतरी, बालीडीह ओपी, तुपकाडीह, जरीडीह थाना, हैसापोडा, रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र से चोरी की कुल 5 मोटरसाइकिल सहित छह अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया।
अन्य मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित आरोपियों द्वारा किए गए चोरी की गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी हेतु विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है। सभी अपराध कर्मियों द्वारा अंतर जिला क्षेत्र में भी जाकर मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दिया जा रहा था।
छापेमारी दल में बेरमो थाना प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, पु.अ.नि नवीन कुमार, पु.अ.नि मनोज कुमार रवानी, पु.अ.नि. मिथुन कुमार मंडल, पु.अ.नि प्रशांत कुमार, तेनुघाट ओपी के सहायक अवर निरीक्षक राँकी बाबा, हवालदार चन्द्रनाथ उराँव, आरक्षी क्रमांक844 बलदेव प्रसाद महतो, चालाक आरक्षी क्रमांक 1234 रविन्द्र कुमार शामिल थे।
छापेमारी मे जब्त मोटरसाइिकल में पल्सर क्रमांक-JH09AQ/5732, ग्लैलेमर इंजन नंबर-JH06EJGGL28809, चेसिस नं.-MBLJA06AMGGL24000, स्प्लेंडर प्रो इंजन नं.-HA10ERFHH02370, चेसिस नं.-MBLHA10BFFHH02318, स्प्लेंडर प्लस इंजन नं- HA10AGJHK08575, चेसिस नं-MBLHAR074JHK04434, स्प्लेंडर प्रो इंजन नं.-HA10ERFHC22952, चेसिस नं.-MBLHA10BFFHC00944 तथा स्प्लेंडर प्लस इंजन नं.-HA10AGHHEB0238,चेसिस नं.-MBLHAR085HHE11923 को जब्त किया गया है।
226 total views, 1 views today