प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो थाना (Bermo Police Station) की पुलिस ने चोरी के मामले का उद्भेदन करते हुए दो लोगो को ढोरी स्टाफ क्वार्टर निवासी रामाकांत रवानी का बीस वर्षीय पुत्र गोलू राम तथा करगली बाजार निवासी राजू पॉल का बीस वर्षीय पुत्र विलियम पॉल को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया। यह कार्य बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया गया।
चोरी तथा गृहभेदन जैसे हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष छापामारी दल गठन का किया गया था। बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश कुमार चौहान (Inspector Shailesh Kumar Chouhan) ने 12 अक्टूबर को प्रेस वार्ता मे कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुराना वीडियो ऑफिस के बाजार में दो चोरों द्वारा चोरी का सामान लेकर बाजार में बेचने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस जब वहां पहुंची तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे। छापामारी दल ने पुराना वीडियो ऑफिस में घेराबंदी कर सामान के साथ दोनो को रंगे हाथ पकड़ा।
थाने में जब दोनों से पूछताछ किया गया तो दोनों ने चोरी की बात काबुल करते हुए बताया कि करगली स्टाफ कॉलोनी से सामान चुराया गया है।
थाना प्रभारी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि करगली बाजार पानी टंकी के निकट रहने वाली सीसीएल कर्मी झालो देवी ने आवेदन दिया था कि 26 जुलाई को वह ड्यूटी में थी। इस दौरान मौके का फायदा उठाकर चोरों ने उसके घर से सामान चोरी कर लिया।
बेरमो पुलिस ने कांड संख्या 108/21, धारा 457/ 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी गोलू पूर्व में भी चोरी के मामले ने जेल जा चुका है। वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था।
बेरमो पुलिस के द्वारा इनके पास से एक इनवर्टर, एक टुल्लू पंप, मोबाइल फोन, ज्वेलरी, बैंक पासबुक, एक बक्सा, एक टेबल पंखा आदि बरामद किया गया।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष पासवान, पुअनि मुश्ताक आलम, पुअनि गुलशन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार झा, सअनि संजय चौबे आदि मौजूद थे।
756 total views, 1 views today