एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया लिमिटेड में कार्यरत ढाई लाख से अधिक कामगारों के लंबित 11वां वेतन समझौता संपन्न कराकर लौटे बेरमो विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य एवं इंटक नेता कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) का मजदूरो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर 22 मई को बोकारो जिला के हद में फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवासीय कार्यालय मे विधायक सिंह ने कहा कि यह वेतन समझौता मजदूर हित के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि बीते 20 मई को कोलकाता स्थित कोल इंडिया मुख्यालय में बिना किसी भव्य आयोजन के उक्त वेतन समझौता कराया गया। इसके लिए वर्तमान कोल इंडिया चेयरमैन ने जेबीसीसीआई सदस्यों का आभार जताया।
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के सीसीएल जोन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने कहा कि उक्त वेतन समझौते को कराने में उनके यूनियन के कुमार जयमंगल का प्रयास सराहनीय रहा है। इन्हीं के प्रयास से 11वां वेतन समझौता संभव हो सका है।
ढ़ोरी क्षेत्र के अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, बीएंडके कार्यकारी अध्यक्ष सुबोघ सिंह पवार, कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने वेतन समझौते को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विधायक अनूप सिंह को साधुवाद दिया।
इस अवसर पर विधायक सिंह का बेरमो कोयलांचल के तीनों क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान सहित गणेश मल्लाह, राजेश्वर सिंह, जयराम सिंह, महफूज आलम, प्रदीप सिंह, निमाई मंडल, श्रीकांत मिश्रा, साधु बाउरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
259 total views, 1 views today