एस. पी. सक्सेना/बोकारो। रामनवमी के अवसर पर बोकारो जिला के हद में चौधरी टोला कथारा में किए जा रहे अखंड हरिकीर्तन स्थल पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल (अनुप सिंह) 29 मार्च को पहुंचे। उन्होंने हरि कीर्तन मंडली को यहां प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि धर्म के प्रति वे पूरी तरह से निष्ठावान हैं, लेकिन वे धर्म की आड़ में राजनीति नहीं करते। उन्होंने कहा कि धर्म हमें एक सूत्र में बांधे रखता है। समाज में समरसता कायम करता है। धर्म अनुशासन का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म का बेवजह इस्तेमाल कर सामाजिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं। इसे वे अपने क्षेत्र में कभी भी सफल नहीं होने देंगे। यहां चौधरी टोला के वयोवृद्ध समाजसेवी रूप लाल यादव तथा श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्थानीय रहिवसी रूपलाल यादव, काशी गोप, श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह, बालदेव यादव, उमेश यादव, मनोज यादव, नेमचंद यादव, दिलीप यादव, विनेश यादव, विजय यादव, कपिल यादव, गौतम कुमार, सागर यादव, समाजसेवी सीएस प्रसाद, भरत प्रसाद मेहता, चंदन सिंह आदि उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today