सीसीएल व डीवीसी अधिकारियों को दिया जल्द समस्या का निर्देश
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पिछले लगभग 15 दिनो से कथारा व जारंगडीह तथा उसके आसपास मे घोर जल संकट व्याप्त है। जिस कारण क्षेत्र के रहिवासियों को पानी के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस स्थिति से निबटने को लेकर बीते 16 अगस्त को बेरमो विधायक (MLA) कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पंप हाउस कथारा का दौरा किया।
बताता चलूं कि यह स्थिति भारी बारिश के कारण बोकारो थर्मल डैम के चार गेट क्षतिग्रस्त होने के कारण उत्पन्न हुई है। बेरमो विधायक सिंह के प्रयास से सीसीएल किसी तरह वैकल्पिक व्यवस्था कर क्षेत्र में जैसे तैसे जलापूर्ति कर रही है जो नाकाफी साबित हो रही है।
जिसकी शिकायत लगातार विधायक सिंह के पास पहुंच रहा था। विकराल जल संकट को देखते हुए 16 अगस्त को बेरमो विधायक सिंह स्वयं कथारा पंप हाउस का दौरा कर वे पंप हाउस का निरीक्षण किया। कथारा जाने के क्रम में उन्होने जारंगडीह स्थित पार्टी कार्यालय में कुछ देर के लिए रुके।
जहां विधायक प्रतिनिधि व दर्जनो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। यहां से विधायक का काफिला कथारा पंप हाउस पहुंचा, जहां उपस्थित सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जीएम एम के पंजाबी व डीवीसी के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की और जल्द से जल्द इसे सुचारू रूप से ठीक कर रहिवासियों को समस्या से निजात दिलाने की बातें कही।
मौके पर जीएम के अलावे स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक यू पी सिंह, उप कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, यूनियन प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, शिवपूजन सिंह, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, शहादत हुसैन, वेदव्यास चौबे, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार, मोहम्मद सनाउल्लाह, नसीम अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे।
188 total views, 1 views today